Best Budget Gaming Laptops under 50,000: ये है सबसे सस्ते गेमिंग लैपटॉप

Best Budget Gaming Laptops under 50,000- लैपटॉप काफी तरह के आते है जिनमे से गेमर्स को गेमिंग लैपटॉप वाली केटेगरी सबसे ज्यादा अच्छी लगती है और इस केटेगरी के अच्छे लगने भी है क्यूंकी इस केटेगरी के सारे लैपटॉप में एक से एक जबरदस्त प्रोसेसर,RAM/ROM, Graphic Card और कई सारी चीजें एकदम तगड़े होते है। गेमिंग लैपटॉप की बात करें तो इस केटेगरी में काफी लैपटॉप आते है

इस केटेगरी में आने वाले लैपटॉप अपने फीचर्स की वजह से लाखों की कीमत तक आते है पर आप चिंता ना करें हम आज इस आर्टिकल में आपको Best Budget Gaming Laptops under 50,000-60,000 के बजट में आपको सबसे बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने वाले है। पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहे।

Best Budget Gaming Laptops under 50,000-

(i) Lenovo IdeaPad Gaming 3-

ये एक बेस्ट बजट लैपटॉप है जो कि आप कम दाम में अच्छी गेमिंग फ़ील दे सकता है इस लैपटॉप मेंं काफी सारे फीचर्स भी आते और इस लैपटॉप को काफी लोगों ने अच्छा रिव्यू भी दिया है

Best Budget Gaming Laptops under 50,000

इस लैपटॉप में आपको-

  1. Processor- AMD Ryzen 5 5500H 
  2. Display- 15.6″ (39.62cm) FHD IPS 250nits 60Hz 
  3. RAM- 8GB
  4. ROM- 512GB SSD
  5. Graphic- NVIDIA RTX 2050 4GB
  6. Window- Window 11
  7. 3 Month Game Pass, Alexa etc

ये सारे फीचर्स आपको इस लैपटॉप में मिल जाते है और इतनी कीमत पर इतने फीचर्स हर लपटॉप नहीं देता। अगर आपका बजट 40-45,000 तक का है तो आप इस लैपटॉप को जरूर चेक करिए क्यूंकी ये लैपटॉप आपको AMAZON पर ₹45,990 रुपये में मिल जाता है।

(ii) Acer Nitro 5-

Acer Nitro 5 उन गेमिंग लैपटॉप में से एक है जो कि कम बजट में बहुत बेहतरीन प्रोसेसर और बेस्ट फीचर्स देते है इस लैपटॉप पे आसानी से गेमिंग कर सकते है और कोई दिक्कत आपको देखने को नहीं मिलेगी ज़्यादतर सभी गेम्स इस लैपटॉप पर रन करते है और ये लैपटॉप आपको एक अलग ही एक्स्पीरीयन्स देगा।

इस लैपटॉप में आपको-

  1. Processor- AMD Ryzen 5 Hexa Core 4600H 
  2. Display- 15.6 inches Gaming Laptop 
  3. RAM- 8GB
  4. ROM- 1TB HDD+ 256GB SSD
  5. Graphic card- 4 GB NVIDIA GeForce GTX 1650
  6. Windows- Windows 10 Home

यह लैपटॉप आपको Amazon पर ₹53,490 रुपये में मिल जाएगा। बैंक ऑफर या कुछ अन्य ऑफर्स लगने के बाद ये और सस्ता हो सकता है।

(iii) HP Victus Gaming Laptop-

ये HP का एक गेमिंग लैपटॉप है जिसपे कुछ समय से बहुत अच्छा ऑफर चल रहा है ये लैपटॉप काफी अच्छे फीचर्स के साथ आपको एक अलग एक्सपिरियन्स दे सकता है

इस लैपटॉप में आपको-

  1. Processor- AMD Ryzen™ 5 processor
  2. Window- Windows 11 Home Single Language
  3. Display- 39.6 cm (15.6) diagonal FHD display
  4. Graphic Card- NVIDIA® GeForce RTX™ 2050
  5. RAM- 8 GB RAM DDR5
  6. Hard Drive- 512 GB PCIe® Gen4 NVMe™
  7. Backlit keyboard with numeric keypad/HP Wide Vision 720p HD camera/B&O Speakers

इन सभी फीचर्स के साथ आपको ये लैपटॉप ₹55,199 की कीमत पर HP की ऑफिशीयल वेबसाईट से मिल जाता है और कुछ ऑफफर्स का यूज करके आप इसपर छूट पा सकते है।

(iv) ASUS TUF Gaming F15-

ASUS TUF Gaming F15 लैपटॉप गेमिंग इंडस्ट्री के सबसे पोपुलर लपटॉप्स में से एक है जिन्हे लोग अक्सर खरीदने के इरादे में रहते है यह लैपटॉप अपनेआप में एक बीस्ट है अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप तलाश रहें है तो आपको एक बार इस लैपटॉप पर निगाह जरूर देनी चाहिए । फीचर्स के अलावा इस लैपटॉप के लुक्स बहुत ही तगड़े है

इस लैपटॉप में आपको-

  1. Processor-  Intel Core i5-11400H 11th Gen
  2. Display- 15.6-inch (39.62 cm) FHD 144Hz
  3. RAM- 8GB
  4. ROM- 512GB SSD
  5. Graphic Card- 4GB NVIDIA RTX 2050
  6. Window- Window 11
  7. Backlight Keyboard, Honeycomb design

ये और अन्य फीचर्स के साथ ये लैपटॉप आपको AMAZON पर  ₹52,990 रुपये में मिल जाता है ये लैपटॉप इस बजट मेंं सबसे अच्छा लैपटॉप है।

Leave a comment