5800mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor X50 GT फोन, Android 13 के साथ होगी इतनी कीमत

Honor X50 GT- ऑनर कंपनी ने भारत में आने के बाद काफी अच्छे बजट वाले फोन निकाले है और लोगों को सारे फोन पसंद भी पसंद आए हैं हाल ही में ऑनर कंपनी अपना एक नया फोन मार्केट में निकालने वाली है यह फोन एक अच्छे बजट के साथ-साथ काफी अच्छा होने वाला है।

Honor X50 GT की specifications-

Honor X50 GT
– Honor X50 GT की specifications

जानकारी के हिसाब से Honor X50 GT फोन 5800 mAh की बड़ी बैटरी, 108MP का कैमरा सेटअप , 35W फास्ट चार्जर, 16GB RAM और 512GB Storage के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स है।

CategorySpecification
PerformanceSnapdragon
Octa core (3 GHz, Single + 2.5 GHz, Tri + 1.8 GHz, Quad)
12 GB RAM
Android v13
Front Camera8 MP Wide Angle Lens
Full HD @30 fps Video Recording
Rear CameraDual Camera Setup
108 MP Wide Primary
2 MP Depth
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Display6.78 inches; AMOLED
1220×2652 px (431 PPI)
120 Hz Refresh Rate
Bezel-less with punch-hole display
Battery5800 mAh
35W Fast Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
256 GB internal storage, Non Expandable
Dust Resistant, Water Resistant
Honor X50 GT Full Specifications

Honor X50 GT Display ?

Honor X50 GT फोन में वेसे काफी फीचर्स जो कि कंपनी के द्वारा बताए गए है और इन फीचर्स के बीच में एक फीचर है डसिप्ले का Honor X50 GT फोन की 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ जल्द ही देखने को मिलेगी।

Honor X50 GT की Battery-

Honor X50 GT फोन की बैटरी 5800mAh की होने वाली है। कंपनी ने इस फोन में काफी अच्छी बैटरी दी है यह बैटरी काफी लंबे समय तक चल सकेगी और लोगों को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फोन को एक नॉर्मल इस्तेमाल करने पर इसकी बैटरी 2 दिन तक आराम से चल सकती है।

Honor X50 GT का Camera-

Honor X50 GT
Honor X50 GT का Camera

Honor X50 GT में 108Mp का ड्यूल प्राइमरी कैमरा सेटअप HM6 सेंसर के साथ कंपनी ने दिया हुआ है। इसके साथ-साथ इस फोन में 8Mp का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है।

 

Honor X50 GT का Processor-

Honor X50 GT फोन का Snapdragon 8 Gen 1 Processor इसके बजट के हिसाब से काफी अच्छा होने वाला है यह फोन बाड़े आराम से बिना किसी दिक्कत के चल सकता है।

Honor X50 GT का RAM and ROM-

कंपनी नें इस फोन के चार वेरीएंट लॉन्च किए है जो 12GB/256GB, 16GB/256GB,16GB/512GB और 16GB/1TB रैम और स्टोरेज के रूप में आने वाले है। इतनी रैम व रौम के साथ ये फोन काफी अच्छा experience देने वाला है।

Honor X50 GT का Price होगा इतना-

Honor X50 GT की प्राइस की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने चीन में 4 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 12GB/256GB, 16GB/256GB,16GB/512GB और 16GB/1TB है। इनकी कीमतें क्रमश: 2,199 युआन (लगभग 26,165 रुपये), 2,399 युआन को (लगभग 28,550 रुपये), 2,599 युआन (लगभग 30,930 रुपये) और 2,899 युआन (लगभग 34,500 रुपये) में उपलब्ध है।

ऐसे इंटरस्टिंग आर्कटिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े  newsmakers360.com

Free OTT Apps: Watch movies and series for free

Upcoming cars in India 2024/25 under 10 Lakh

You Might Also Like-

Leave a comment