Vivo को टक्कर देने आ चुका है Oppo Reno 12:जाने फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी

Oppo Reno 12- Oppo के इस फोन को लोग जमकर पसंद कर रहे है इसके अलावा सभी को इस फोन के लॉन्च होने का इंतेजार है Oppo कंपनी ने अपने Reno 11 फोन की अच्छी सक्सेस के बाद मार्केट में अब उसका अपडेट वर्ज़न सबके सामने ला दिया है

इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि ये काफी अच्छे फीचर्स और कई फोन को टक्कर देगा। आपकी जानकारी के लिए बतादें कि यह फोन मार्केट में दो वेरीअन्ट Oppo Reno 12, Oppo Reno 12 Pro में लॉन्च होगा। और इसके फीचर्स काफी फोन से हटके होने वाले है इस फोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पड़ें।

Launch Date-

रेपोर्ट्स के हिसाब से बताएं तो इस फोन को oppo के द्वारा जून के महीने में लॉन्च किया जाएगा और अभी इस फोन के लॉन्च के लिए कोई भी डेट फिक्स नहीं है।

Oppo Reno 12

रेपोर्ट्स के हिसाब से दोनों मोडल की कीमत अलग-अलग होगी, दोनों मोडल की कीमत-

  1. Oppo Reno 12- 41,300 (*यह कीमत फिक्स नहीं है)
  2. Oppo Reno 12 Pro- 66,200 (*यह कीमत फिक्स नहीं है)

Oppo Reno 12 Specification-

वैसे इस फोन की कोई फिक्स स्पेसिफिकेशन अभी बाहर नहीं आई है पर एक अनुमानित स्पेसिफिकेशन बताई जा रही है जिसे हम आपके साथ शेयर कर रहें है-

  • Display- 6.7″FHD OLED With A 120Hz Refresh Rate 4-Curved Glass Back Cover.
  • Processor- MediaTek Dimensity 9200
  • Ram/Rom- 12GB+256GB/ 512GB.
  • Camera- 50MP+8MP+ 50MP 2x Telephoto Lens.
  • Battery- 5000mAh
  • Charging- 67W Fast Charging Support.

फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमे MediaTek Dimensity 9200 का प्रोसेसर दीया गया है जो कि अपनेआप में एक तगड़ा प्रोसेसर है

यह फोन दो मोडल में आता है और उन दोंनो मोडल में स्टॉरिज का फरक बताया जा रहा है ऐसा बताया जा रहा है कि इस फोन के बेस मोडल में 12GB RAM के साथ 256GB ROM देखने को मिलेगी और Pro मोडल में 12GB के साथ 512GB की ROM देखने को मिलेगी। ईस फोन के कैमरा भी इसकी कीमत के हिसाब से अच्छे रखे गए है।

इस फोन में आपको 5000mAh की मेगा बैटरी भी मिल जाती है जो कि एक लंबे समय तक आपका साथ नहीं छोड़ेगी इसके अलावा 67W की सुपर फास्ट चार्जिंग भी आपको मिल जाती है ।

ऐसे इंटरस्टिंग आर्कटिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े  newsmakers360.com

Upcoming cars in India 2024/25 under 10 Lakh

You Might Also Like-

Leave a comment