Poonam Pandey is alive: विडिओ के जरिए बताया सारा सच

Poonam Pandey is alive- हाल ही में पूनम पांडे के नाम से फेमस एक ऐक्ट्रिस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए से सभी को शॉक में डाल दिया था पर आज एक विडिओ अपलोड करके उहोने इस सब का कारण कि बताया है

उन्होंने इसका कारण एक बीमारी को बताया है जिसका नाम है- Cervical Cancer एक कैंसर का टाइप है जिसमे सेल्स की ग्रोथ सर्विक्स में बहुत ज्यादा होने लग जाती है सर्विक्स यूटेरस का निचला हिस्सा होता है जो कि वजाइना से जाके मिलता है

यह बीमारी सही समय पर सही नया कराई जाए तो इसके परणाम बेहद खराब हो सकते हैं HPV के कारण सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है HPV ज़्यादतर सेक्शुअल कान्टैक्ट से होता है और यह वायरस शरीर के अंदर चला जाता है हालांकि शरीर का इम्यून सिस्टम इसको रोकता है पर फिर भी थोड़ा बहुत वायरस लंबे समय तक रह जाने के कारण यह नॉर्मल सेल्स को कैंसर सेल्स में बदल देता है। इस कैंसर को लेकर हाल ही मैं फेमस ऐक्ट्रिस Poonam Pandey ने भी एक अलग तरीके से इस बीमारी को सबके आगे लाया है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पड़ें।

Symptoms-

Cervical Cancer के symptoms की बात करें तो तो जब यह कैंसर होता है तो ज्यादा symptoms दिखाई नहीं देते। पर जैसे-जैसे ये बड़ता है तो इसके लक्षण शरीर में देखने को मिलते है-

  1. संभोग के बाद, पीरियड्स के बीच योनि से रक्तस्राव।
  2. मेन्स्ट्रल साइकिल के दौरान रक्तस्राव भारी होता है और सामान्य से अधिक समय तक रहता है।
  3. पानीदार, खूनी योनि स्राव जो भारी हो सकता है और एक गंदी स्मेल हो सकती है।
  4. संभोग के दौरान दर्द या पेल्विक दर्द।

Causes:

जब सर्विक्स में एक हेल्थी सैल के DNA बदलाव होने लग जाता है तब इस कैंसर के लक्षण बनने लग जाते है सेल के DNA के बदलाव के कारण यह सेल बिना मारे लंबे समय तक जीवित रहती है और जरूरत से ज्यादा सेल्स बनती रहती है जिसके कारण हेल्थी सेल्स खत्म हो जाती है और नई और बदले हुए DNA वाली सेल्स बच जाती है जो कि संख्या में बड़ कर एक ट्यूमर बन जाती है।

HPV के कारण सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना ज्यादा रहती है HPV ज़्यादतर सेक्शुअल कान्टैक्ट से होता है और यह वायरस शरीर के अंदर चला जाता है हालांकि यह वायरस ज़्यादतर लोगों को नुकसान नहीं करता, समय के साथ ये खुद ही खत्म हो जाता है पर कुछ लोगों में यह वायरस दिक्कत कर देता है और ट्यूमर बना देता है।

Type of Cervical Cancer-

यह कैंसर दो प्रकार का होता है-

  1. Squamous cell carcinoma- यह सेल्स पतली, फ्लैट सेल्स में होता है जिन्हे Sqamous Cells कहते है और ये सेल्स सर्विक्स की बाहरी लेयर को कवर लार लेती है ज़्यादतर लोगों में इसी प्रकार का कैंसर होता है
  2. Adenocarcinomaयह कैंसर कॉलम आकार वाली सेल्स में होता है ओर वे सेल्स सर्विकल कनाल को कवर कर लेती है।

Cervical Cancer होने के काफी और कारण भी होते है जैस tobacco का सेवन अधिक करना, एक से अधिक सेक्स पार्टनर होना, इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से इत्यादि

Prevention-

Cervical cancer से बचने के लिए कुछ तरीके है-

  1. अपने डॉक्टर से HPV की वैक्सीन के बारे में जरूर पूछें।
  2. रूटीन के आधार पर Pap टेस्ट कराते रहें।
  3. संभोग करते समय सावधानी का ख्याल रखें।
  4. अधिक स्मोक या tobacco का यूज करें।

Poonam Pandey Death due to Cervical Cancer:

Poonam Pandey is alive- पूनम पांडे ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम के जरिए से सबको बताया कि Cervical Cancer के चलते उनका निधन हो चुका है और वह अब नहीं रही। चारों तरफ यह खबर बहुत तेजी से फेल गई और सभी फंस शॉक में आ गए।

पर अगले ही दिन मतलब शनिवार के दिन उन्होंने एक विडिओ अपलोड की जिसमे वे जींद दिखाई दे रही है और वे खुद बता रही है कि वे अभी भी जीवित है उनका निधन नहीं हुआ है

यह सब उन्होंने Cervical Cancer जैसी बीमारी को सबके सामने लाने के लिए कीय था उनका बोलना है कि हर साल लाखों महिलाएं इस बीमारी के कारण अपनी जान गाव देती है और कुछ महिलाएं इस बीमारी के बारे में बोलने से कतराती है कुछ लोग इनके इस तरीके से इस बीमारी के मुद्दे को उठाने को गलत बोल रहे है और कुछ लोग सच बोल रहे है

आप हमे जरूर बताएं कि आपके इस पर क्या विचार है।

आशा है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही और आर्टिकल पड़ने के लिए  newsmakers360.com से जुड़े रहे।

ये भी पड़े-

Leave a comment