Redmi A3 Launch Date In India- Redmi के काफी फोन में मार्केट में आते रहते है और लोग इन फोन को खूब पसंद भी करते है इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बतादें कि हाल ही में Redmi ने मार्केट में अपना एक नया फोन Redmi A3 भी लॉन्च कीया है
इस फोन के में आपको काफी सारी स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ एक तगड़ी 5000 mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है इसके अलावा यह फोन मार्केट में जल्दी ही फरबरी में लॉन्च हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पड़ें।
Redmi A3 Launch Date In India-
Redmi A3 Launch Date In India की बात करें तो यह फोन भारतीय मार्केट में जल्द ही कदम रखने वाला है लोगों को इस पहने के लॉन्च डेट को लेकर काफी सवाल है
Okay!!! its early……..Redmi A3 coming this Valentines day 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 14th Feb
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 7, 2024
Heads Up: Cameras downgraded a bit 🥸
6GB + 6GB, 5000 mAh, 10W
all under 7K with offers effectively https://t.co/w3SxeMBeyf pic.twitter.com/rqb9ApDKZp
आपकी जानकारी के लिए हम बतादें कि यह फोन मार्केट में 14 February 2024 को लॉन्च होगा। इस फोन में काफी स्पेसिफिकेशन व फीचर्स आएंगे।
Redmi A3 Features-
DISPLAY-
Redmi के इस फोन में आपको 90HZ की रिफ्रेश रेट के साथ 6.71-inch की LCD डिस्प्ले भी मिल जाती जो कि इस फोन के प्राइस रेंज के हिसाब से बहुत अच्छी है।
PROCESSOR-
बताया जा रहा है कि इस फोन में आपको MediaTek का Processor मिल सकता है और यह प्रोसेसर एक तगड़ा प्रोसेसर होने वाला है।
CAMERA-
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको-
- 13MP Dual Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
कैमरा भी मिल जाते है जो कि इस फोन की कीमत के अनुसार काफी अच्छे है। इस फोन के कैमरा की डिजाइन भी अलग तरीके से की गई और इसको बहुत स्टाइलिश लुक दिया गया है।
RAM/ROM-
इस फोन मेंं आपको 4GB RAM + 128GB Storage मिलेगी और यह फोन अपनी इनहीं स्पेसिफिकेशन पर लॉन्च होने वाला है
PERFORMANCE-
आपकी जानकारी के लिए बातादें कि यह फोन नए एंड्रॉयड वर्ज़न “एंडरॉयड 13 गो” एडिशन पर काम करने वाला है जो कि आपके फोन को और अच्छे से आपके सामने रखता है।
BATTERY-
इस फोन में आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो कि आपको एक लंबे समय तक कि गारंटी देती है नॉर्मल यूज करने पर यह बैटरी एक दो दिन तक आराम से चल सकती है।
इस फोन में इस बैटरी के साथ आपको 10W की चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है।
Redmi A3 Price in India-
Redmi का यह फोन आपको मार्केट में बहुत ही अच्छी कीमत पर मिल जाएगा यह फोन मार्केट में आपको 7000 से 9000 रूपी के बीच की कीमत पर मिल जाएगा।
नोट- Redmi A3 के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है यह एक लीक हुई डीटेल है जो कि पारस गुगलानी के द्वारा की गई है।
आशा है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही और आर्टिकल पड़ने के लिए newsmakers360.com से जुड़े रहे।
Heeramandi Release Date, Teaser And Cast : इन दिनों होगी ये सीरीज रिलीज – Newsmakers360.com
ये भी पड़े-