Site icon newsmakers360.com

Train food through WhatsApp: इस तरह WhatsApp से आप मंगा सकते है train मे खाना…

Train Food Through WhatsApp

हमारे देश में अच्छी मात्रा में लोग है और अगर हम ध्यान से देखे तो सब लोग घर पर ही नहीं रहते पूरी जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा हमेशा Travel ही करता रहता है। लोग काफी लंबी दूरी तय करते है ओर इस दूरी में सबसे बड़ी समस्या खाने की रहती है आज हम इसी समस्या का समाधान इस आर्टिकल के जरिए से बता रहे है।

वैसे तो ट्रेन मे खान मंगाने के कई तरीके होते है जैसे आप ट्रेन के स्टाफ को बोलके खाना ऑर्डर कर सकते है बाकी जो लोग खाने का सामान train में बेचते है आप उनसे भी सामान खरीद सकते है।

Train food through Whatsapp: ऐसे मंगाए –

अगर आप भी अपनी सीट पर बैठे-बैठे train में खाना मंगाना चाहते है तो-

  1. सबसे पहले आपको अपने Phone में IRCTC eCatering के official number +91 87500 01323 को save करना है।
  2. इसके बाद आपको अपना Whatsapp open करके इस नंबर पर अपना PNR भेज देना है
  3. इसके बाद आपके पास irctc कि तरफ से मैसेज आ जाएगा जिसके जरिए से आपको खाना ऑर्डर करलेना है।
  4. जिस स्टेशन पर आपको खान चाहिए उसे चुन ले ओर आपका खान उस स्टेशन पर आजाएगा।
  5. ऑर्डर करने के बाद आपका खाना आपकी सीट पर आजाएगा आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

इतने लोग उठा रहे है Train food through Whatsapp सुविधा का फायदा:

आपको बतादें कि रोजाना हजारों लोग इस सुविधा का फायदा उठाया रहे है यह सुविधा Indian Railway ने यात्रियों को खाने की परेशानी से दूर करने के लिए किया है।

-Train food through Whatsapp

eCatering सुविधा के तहत रोजाना ये 50,000 से भी ज्यादा लोगों को उनकी सीट तक खान डिलीवर करते है इस सुविधा के जरिए से आप लगभग सभी तरह का खाना कहा सकते है।

ऐसे इंटरस्टिंग आर्कटिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े  newsmakers360.com

Free OTT Apps: Watch movies and series for free

Upcoming cars in India 2024/25 under 10 Lakh

You Might Also Like-

Exit mobile version