Site icon newsmakers360.com

TVS Raider 125 का Flex Fuel Version आया बाहर : जाने इसके फायदे

TVS Raider 125 का Flex Fuel Version

Source- Bikewale.com

TVS Raider 125 का Flex Fuel Version: TVS Raider 125 के फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में दिखाया गया है। मोटरसाइकिल टीवीएस की फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी (एफएफटी) पर काम करेगी जो 85 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रण होने देती है।

हालांकि इस इस अपडेट के अलावा इस बाइक में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है और इसको पहले जैसा ही रखा गया है मोटरसाइकिल को 124.8cc की पॉवर देना, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो E20 से E85 तक इथेनॉल ईंधन मिश्रणों की अनुमति देता है। यह मोटर 7,500rpm पर 11.2bhp का पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Source- Bikewale.com

इसके अलावा इस बाइक में आपको आगे के टायर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है इस बाइक में 17 इंच के अलॉयस दिए गए है और सस्पेन्शन का भी इस बाइक में पूरा ध्यान रखा गया है इस बाइक फीचर्स भरके दिए गए है इस बाइक का एक वेरीअन्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ भी आता है।

ऐसे इंटरस्टिंग आर्कटिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े  newsmakers360.com

Free OTT Apps: Watch movies and series for free

Upcoming cars in India 2024/25 under 10 Lakh

You Might Also Like-

Exit mobile version