NHAI की घोषणा के अनुसार जिन लोगों के FASTAg की KYC पूरी नहीं होगी उनको बैंक की तरफ से डिएक्टिवेट या ब्लैक्लिस्ट कर दिया जाएगा
fastag स्टैटस चेक करने के लिए आप fastag की वेबसाइट पर लॉगिन कर MY profile पर क्लिक करके चेक करें।
fastag kyc को अपडेट करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होई है- वाहन की rc, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो
fastag kyc को अपडेट करने के लिए FAstag की साइट पर लॉगिन करें, MY profile पर क्लिक करें, Kyc सेक्शन पर क्लिक करें और सारी डिटेल्स भरदे, फोटो लगाएं और डिक्लरेशन चेक करके सबमिट करदे, डॉक्यूमेंट भरके प्रोसेस पूरी करें।