इस फोन के कैमरा सैटप में आपको 50 megapixel 1-inch Primary Sensor, 50 megapixel Ultra-Wide Sensor, 50MP 3.2X Telephoto Sensor. 50MP Telephoto Sensor with 5X, 32 megapixel selfie camera.
इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर के साथ Android 14 भी मिल जाता है।
Xiaomi के इस फोन में 6.73-inch QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 5,300mAh की बैटरी भी मिल जाती है।
Xiaomi का ये फोन तीन वेरीअन्ट में आने वाला है- 12GB/256GB, 16GB /512GB, 16GB/1TB
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि अभी इस फोन कि कोई ऑफिशीयल डेट नहीं आई है पर इसकी कीमत की बात करें तो कुछ रेपोर्ट्स के जरिए यह फोन 60-70,000 तक मिल सकता है।