Main Atal Hoon Release Date:- बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सारे ऐक्टर हैं जो कि अपने-अपने एक्ट में काफी माहिर हैं उन्ही में से एक है पंकज त्रिपाठी जिन्होंने काफी सारी मूवीज की हैं और बहुत सारी उनकी मूवीज बहुत मशहूर भी है इसी प्रकार पंकज त्रिपाठी फिरसे अपनी एक नई मूवी लेके आ रहे हैं जिसका नाम है- “Main Atal Hoon”
पंकज त्रिपाठी की इस नई मूवी “Main Atal Hoon” में उन्होंने “अटल बिहारी वाजपेई” जी का रोल निभाया है। इस मूवी में पंकज त्रिपाठी ने “अटल बिहारी वाजपेई” जी के प्रधानमंत्री होने की भूमिका इभाई है। पंकज त्रिपाठी ने एक interview में बताया था कि उन्होंने इस मूवी के शूट के दौरान लगातार 2 महीने खिचड़ी खाकर शूट कीय था।
पकंज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने खिचड़ी इसलिए खाई जिससे कि वह महान प्रधानमंत्री के किरदार सहज और अच्छे रूप से दर्शा सके। उनका कहना है कि वे इस मूवी के शूट के दौरान किसी भी तरीके की बीमारी या दिक्कत नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने आपण आहार साधा रखा।
Main Atal Hoon Actors-
इस मूवी में बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता पंकज त्रिपाठी रहेंगे जिन्होंने अटल बिहारी वाजपई जी का किरदार निभाया है तथा इनके साथ-साथ इस मूवी में ऐक्टर अली खान और आदित्य रॉय कपूर भी रहेंगे। इस मूवी उसी शुद्धता एवं सरलता के साथ बनाया गया है जीतने सरल और शुद्ध अटल बिहारी वाजपई जी थे।
Main Atal Hoon Release Date-
Main Atal Hoon Release Date:- “Main Atal Hoon” इस फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था इस फिल्म को अभी तक 63 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और और 2.40 लाख लोगों के द्वारा लाइक किया गया है तब से इस फिल्म की चर्चा जोरों शोरों पे है और इस फिल्म का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं पंकज त्रिपाठी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके और कई Interviews में बताया है कि इस फिल्म को 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Main Atal Hoon फिल्म के डायरेक्टर व Producer-
“Main Atal Hoon” मूवी को रवि जाधव द्वार डायरेक्ट कीय गया है तथा इस मूवी के Producer विनोद भानुशाली है। इस मूवी को मुंबई, लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में शूट किया गया है इस मूवी काफी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बतलाया गया है।
Main Atal Hoon फिल्म का बजट-
अगर हम Main Atal Hoon मूवी की बजट की ओर नजर डालें तो कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 10 से 50 करोड़ रुपए है हालांकि अभी तक कोई कन्फर्म रिपोर्ट नहीं आया है
ऐसे इंटरस्टिंग आर्कटिकल्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े newsmakers360.com
Free OTT Apps: Watch movies and series for free
Upcoming cars in India 2024/25 under 10 Lakh
You Might Also Like-